भोपाल मध्य प्रदेश
मौसम भोपाल की जलवायु नम उपोष्णकटिबंधीय(subtropical) है। ग्रीष्मकाल मार्च के अंत में शुरू होता है जो मई में गर्मी के चरम के साथ 40 डिग्री सेल्सियस (104 ° एफ) को पार कर जाता है। मध्य जून में औसत तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस (86 ° एफ) तक चला जाता है । मानसून सामान्यत: जून अंत में शुरू होता है और सितम्बर अंत में समाप्त होता है। इस दौरान औसत तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस (77 ° एफ) रहता है और नमी काफी़ अधिक रहती है। अक्टूबर के आगमन के साथ, तापमान में गिरावट शुरू हो जाती है और सर्दियों में यह 8 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। सर्दी मार्च के प्रारंभ तक रहती है।