छात्रावास मेस और अतिथि गृह
छात्रावास –ऑनलाइन आवेदन करें

आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिये पूरे वर्ष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों के आवास की व्यवस्था छात्रावास क्रं. 01 एवं 02 में की जाती है। छात्रावास क्रं. 01 :- छात्रावास क्रं. 01 में सिंगल बेड, डबल बेड, डबलबेड डीलक्स, डबलबेड सुपर डीलक्स एवं ट्रिपलबेड के कुल 162 कक्ष है, जिसमें लगभग 300 प्रशिक्षु अधिकारियों की आवास की व्यवस्था की जा सकती है। कक्षों में प्रशिक्षु अधिकारियों के मनोरंजन के लिये एलसीडी टीवी मय केबल कनेक्शन के साथ स्थापित किये गये है।
छात्रावास क्रं. 02 :- छात्रावास क्रं. 02 में 52 डबलबेड कक्षों में 104 प्रशिक्षु अधिकारियों की आवास व्यवस्था उपलब्ध है।
छात्रावास के सभी कक्ष वातानुकूलित है तथा छात्रावास के कक्षों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही छात्रावास के प्रत्येक तल पर शुद्ध पेयजल हेतु वाटर प्यूरीफायर मशीनें स्थापित है। छात्रावास में ठहरने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों की सुविधा के लिये कम्प्यूटर कक्ष उपलब्ध है। छात्रावास में आवासरत प्रशिक्षु अधिकारियों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वरिष्ठ चिकित्सक की सेवाएं प्रतिदिन सायं 06.00 से 07.00 बजे तक उपलब्ध रहती है ।
मैस -
छात्रावास भवन में ठहरने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों की भोजन व्यवस्था हेतु तीन आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित भोजन कक्ष है, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों/व्यक्तियों के एक साथ भोजन की व्यवस्था की जा सकती है।
अतिथि गृह (गेस्ट हाउस) -
प्रशासन अकादमी में विशेष अतिथियों/अतिथि व्याख्याताओं के आवास हेतु अतिथि गृह है जिसमें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 07 वातानुकूलित डबल बेड कक्ष उपलब्ध है। अतिथिगृह में वातानुकूलित लाउंज एवं डायनिंग हॉल भी उपलब्ध है।