भविष्य की योजनायें
संपदा शाखा

अकादमी शहर के दक्षिण पूर्व हिस्से में शाहपुरा झील के किनारे 43 एकड़ के विस्तृत भू-भाग में फैली है। इसके चारों ओर हरे भरे वृक्षों से ढकी मनोरम पहाड़ियाँ हैं । यह रमणीक वातावरण बौद्धिक गतिविधियों के संचालन हेतु उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है ।
संपदा शाखा का उद्देश्य अकादमी की अधोसंरचना के गुणवत्तापूर्ण रखरखाव के द्वारा प्रशिक्षण कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अकादमी के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रशिक्षु अधिकारियों के लिये उपयुक्त वातावरण एवं सुविधाएं प्रदान करना है।
अकादमी का प्रशासकीय भवन अकादमी की सभी गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु है । प्रशासकीय भवन में आडिटोरियम हॉल,कान्फ्रेंस हॉल, आधुनिक हॉल,मिनी थियेटर, मिनी कान्फ्रेंस हॉल, ग्रंथालय के अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु 11 स्मार्ट क्लासरूम, 04 कम्प्यूटर लेब है एवं 15 संकाय कक्ष है जो पूर्णत: वातानुकूलित हैं।
अकादमी परिसर में एक प्रशासकीय कार्यालय भवन, लगभग 200 कमरों का छात्रावास क्र.01, 52 कमरों का छात्रावास क्र.02, एक व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस, खेल परिसर तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु कुल 81 आवासगृह निर्मित हैं।
समय-समय पर विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की सेमीनार, कार्यशाला एवं संगोष्ठी आदि आयोजित करने हेतु अकादमी में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं के अंतर्गत निम्नानुसार सेमीनार कक्ष संपदा शाखा द्वारा किराये पर उपलब्ध कराये जाते हैं :-
1. स्वर्ण जयंती सभागार - 500 व्यक्तियों के लिये
2. आडिटोरियम - 150 व्यक्तियों के लिये
3. आधुनिक हॉल - 120 व्यक्तियों के लिये
4. कान्फ्रेंस हॉल - 90 व्यक्तियों के लिये
5. मिनी कान्फ्रेंस हॉल - 50 व्यक्तियों के लिये
- प्रशासन अकादमी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवाओं के अंतर्गत प्रशासन अकादमी मुख्य भवन, दोनों छात्रावास, स्वर्ण जयंती सभागार, खेल परिसर, उद्यान तथा परिसर के समस्त गैर आवासीय स्थानों की साफ-सफाई, हाउसकीपिंग, संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था तथा अकादमी भवनों के सामान्य अनुरक्षण का कार्य मेसर्स ईशा प्रोटेक्शनल सिक्यूरिटी गार्ड प्रा.लि. द्वारा किया जा रहा है।
- प्रशासन अकादमी परिसर में आधोसंरचनाओं का निर्माण एवं संधारण का कार्य पीडव्ल्यूडी(पीआईयू) के माध्यम से कराया जाता है। वर्तमान में अकादमी परिसर में कई महत्वपूर्ण संधारण कार्य पीआईयू द्वारा किये जा रहे हैं।
- मुख्य भवन आडिटोरियम का अपग्रेडेशन, कान्फ्रेंस हॉल का अपग्रेडेशन तथा ग्रंथालय रिनोवेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
- अकादमी परिसर में योजना मद से स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है यह कार्य सीपीए द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
- अकादमी परिसर में एक अतिरिक्त बैडमिंटन हॉल का निर्माण किया जाना है। यह कार्य पीआईयू द्वारा किया जाएगा।