दृष्टि (Vision) –
“लोक सेवा के क्षेत्र में अभिवृद्धि एवं नेतृत्व विकास हेतु उत्कृष्टता केन्द्र बनना।“
ध्येय (Mission) –
अपने लक्ष्य को मूर्तरूप देने के लिये हम:-
- लोकसेवकों को सुशासन के लिये उपयुक्त प्रवृत्ति, कौशल, ज्ञान एवं मूल्य प्रदान करते हुए परिवर्तित करेंगे।
- शासकीय विभागों की प्रशिक्षण नीतियों के निर्माण तथा उनके प्रशिक्षण संसाधनों के क्षमता संवर्धन में सहयोग करेंगे।
- विकेन्द्रीकृत एवं दूरवर्ती पद्यति को समाहित कर नवाचारी प्रदर्शों के माध्यम से प्रशिक्षण की पहुँच बढायेंगे।
- अपने आप को नीति निर्धारण, विश्लेषण एवं मूल्यांकन के स्त्रोत केन्द्र के रूप में स्थापित करेंगे।