अकादमी ने राज्य आईटी नीति के वांछित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के सभी अधिकारियों के कम्प्यूटर प्रशिक्षण की जिम्मेदारी ली है। अकादमी द्वारा राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए 3 दिन, 1 सप्ताह और 2 सप्ताह की अवधि के 4 कम्प्यूटर प्रशिक्षण मॉडयूल्स तैयार किये गए हैं जिन पर आधारित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। ये कम्प्यूटर प्रशिक्षण मॉडयूल्स हैं – बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, एडवांस कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, ई- गवर्नेंस एवं कार्यालय प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण और साइबर सिक्यूरिटी एवं साइबर लॉ | अकादमी में ई- गवर्नेंस से संबंधित एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। अकादमी के अन्य पाठ्यक्रमों में भी कम्प्यूटर जागरूकता के उद्देश्य से कम्प्यूटर संबंधी सत्र रखे जाते हैं।
