‘’एक अनाड़ी की कही कहानी’’ पुस्तक का प्रकाशन एवं विमोचन
प्रशासन अकादमी के ज्ञान प्रबंधन एवं सुशासन केन्द्र द्वारा प्रदेश के प्रख्यात प्रशासक पद्मभूषण स्व. श्री आर. पी. नरोन्हा की पुस्तक “A tale told by an Idiot” का हिन्दी अनुवाद “एक अनाड़ी की कही कहानी’’ अकादमी के तत्कालीन महानिदेशक श्री इन्द्रनील शंकर दाणी द्वारा किया गया है। उक्त पुस्तक का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन प्रा. लि., नई दिल्ली द्वारा किया गया। दिनांक 15 जून, 2015 को पुस्तक का विमोचन माननीय श्री जयंत सिन्हा, राज्य मंत्री, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय के द्वारा किया गया।